Created By: Ruchi Pant

Image Credit: Instagram/urskamalbhatt

पिछौड़ा- कुमाऊं की धरोहर, अब विश्वभर में प्रसिध्द

Image Credit: Instagram/zoom_the_uttarakhand

पिछौड़ा, उत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक है जिसे विवाहित महिलाएं शुभ अवसरों में पहनती हैं.

यह एक प्रकार की चुनरी होती है जिसकी लंबाई 2.75 से 3 मीटर तथा चौड़ाई 1.25 मीटर होती है.

Image Credit: Instagram

Image Credit: Instagram/tuds.in

इसे चिकन कपड़े से बनाया जाता है और पीले रंग की पृष्ठभूमि पर लाल रंग से रंगा जाता है.

पिछौड़े के बीच में स्वास्तिक चिन्ह होता है, जिसके चारों ओर फूल, पत्तियां, सूर्य, चंद्रमा, शंख तथा घंटियां बनी होती हैं. 

Image Credit: Instagram

पारंपरिक रूप से हाथ से बने पिछौड़ों में महिलाएं 25 पैसे के सिक्के का उपयोग करके बिंदु बनाती थीं.

Image Credit: Instagram

हाथ से बने पिछौड़े आज भी अल्मोड़ा में बनाए जाते हैं, जबकि रेडिमेड पिछौड़े व्यापक रूप से बाजारोें में उपलब्ध हैं.

Image Credit: Instagram/euttaranchal

पिछौड़ा विवाह, त्योहारों तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान पहना जाता है.

Image Credit: Instagram/euttaranchal

और देखें

चीया सीड्स खाने के 7 फायदे

नाशपाती करेगी रोगों का नाश

डायबिटीज के मरीज ये सब खाएं

औषधीय पौधों के लाभकारी गुण

Click Here