पेट साफ नहीं होता तो बस 1 चम्मच पी लें ये तेल

Story created by Renu Chouhan

18/03/2025

पेट की बीमारी से आजकल हर कोई परेशान है, खासकर कब्ज या पेट साफ करने की परेशानी की वजह से.

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए आज आपको एक ऐसा नुस्खा बता रहे हैं जिसे दादी-नानी सालों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

अब पुराने समय में न तो इतनी दवाइयां थी और न ही सुविधा, इसीलिए बड़े-बुजुर्ग अपने पेट को सही करने के लिए महीने में 1 बार इस तेल का सेवन करते थे.

ये तेल है अरंडी का. आप गांव-देहात की तरफ की जाएं तो आज भी ये तेल हर घर में मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि इस तेल की मालिश से जोड़ों के दर्द में काफी आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा इससे कब्ज और पेट साफ करने की दिक्कत में भी आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

आपको बस महीने में 3 तीन लगातार 1-1 चम्मच रात को सोने से पहले इस तेल को पीना है.

Image Credit:  Unsplash

उसके बाद आपका पेट बढ़िया तरीके से साफ हो जाएगा.

Image Credit:  Pixabay

नोट - इस तेल का ज्यादा सेवन ना करें, क्योंकि कई लोगों को इससे लूज़ मोशन्स भी हो सकते हैं.

Image Credit:  Pixabay

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here