शादी के दिन नहीं लगेंगी सुंदर, अगर भूल गईं ये रूटीन
Story created by Renu Chouhan
20/12/2024
हर दुल्हन चाहती है कि वो अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर दिखे, इसके लिए आपको यहां कुछ एक्सपर्ट के बताए टिप्स शेयर कर रहे हैं.
Image Credit: Unsplash
आपको ये पूरा रूटीन शादी से 1 महीने पहले ही शुरू करना होगा, तभी अपने खास दिन पर आप खूबसूरत लग पाएंगी.
Image Credit: Unsplash
1. क्लींजर- अपनी स्किन केयर रूटीन की शुरुआत क्लींजर से करें. इसके लिए जेंटल क्लींजर से अपने चेहरे से एक्सेस ऑयल हटाएं.
Image Credit: Unsplash
2. एक्सफोलिएट - हफ्ते में दो बार एक्सफोटिएट यानी स्क्रब जरूर करें, इससे स्किन अंदर से क्लीन होगी और मेकअप खिल कर आएगा.
Image Credit: Unsplash
3. टोनिंग - क्लींजिंग के बाद स्किन का नैचुरल pH लेवल बरकरार रखने के लिए टोनिंग का इस्तेमाल जरूर करें.
Image Credit: Unsplash
4. मॉइश्चराइज़ - स्किन को रोज़ाना सुबह और शाम मॉइश्चराइज़ करना न भूलें. इससे स्किन सॉफ्टनेस और इलास्टिसिटी बरकरार रहेगी.
Image Credit: Unsplash
5. सनस्क्रीन - इसे शादी के बाद भी लगाना न भूलें. इससे स्किन यूवी रेज़ से प्रोटेक्ट रहेगी और रिंकल्स से भी बचेगी.
Image Credit: Unsplash
6. फेस मास्क - हफ्ते में एक बार अपने चेहरे पर फेस मास्क जरूर लगाएं, इससे स्किन को बेहतर हाइड्रेशन मिलता है और स्किन स्मूद बनती है.
Image Credit: Unsplash
7. पानी पिएं - पूरे दिन 7 से 8 गिलास पानी जरूर पिएं. इससे अलावा एंटीऑक्सीडेंट के भरपूर फल और सब्जियां जरूर खाएं.
Image Credit: Unsplash
8. अच्छी नींद लें - नींद भी स्किन को रिपेयर और रिजनेरेट करने के लिए बहुत जरूरी होती है.
Image Credit: Unsplash
नोट - ये स्किनकेयर टिप्स दिए हैं जॉय पर्सनल केयर की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पॉलोमी रॉय ने.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
बालों की देसी घी से मसाज करने के फायदे
क्या सिर के सफेद बालों को तोड़ना चाहिए? जान लीजिए जवाब
Click Here