5 साल से छोटे बच्चे को जरूर सिखानी चाहिए ये 5 बातें
Image credit: Pexels
छोटी उम्र से ही बच्चे में अच्छे गुण डाले जाएं तो ये गुण जीवनभर साथ रहते हैं. यहां ऐसी ही कुछ बातों का जिक्र किया जा रहा है जो 5 साल से छोटे बच्चे को सिखानी चाहिए.
Image credit: Pexels
बच्चे को उसकी भावनाएं व्यक्त करना जरूर सिखाना चाहिए. 5 साल से छोटे बच्चे को अपना दुख, अपनी खुशी, अपनी परेशानियां और तनाव के बारे में बात करना आना चाहिए.
Image credit: Pexels
सम्मान की भावना बच्चे में कम उम्र से डालना जरूरी है. बच्चे को समझाएं कि सामने वाला व्यक्ति कोई भी हो या आप कितने ही गुस्से में हों लेकिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.
Image credit: Pexels
बच्चों को अपनी गलती मानना सिखाना चाहिए. छोटी उम्र से ही बच्चों में गलती छुपाने के बजाय गलती मानने की आदत होनी चाहिए.
Image credit: Pexels
बच्चों को सॉरी और थैंक्यू का महत्व सिखाना बहुत जरूरी है. कब गलती मानकर सॉरी कहना है और कब-कब थैंक्यू बोलना है यह बच्चे को पता होना चाहिए.
Image credit: Pexels
बच्चे को प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स सिखाना जरूरी है. कोई मुश्किल आए तो रोने के बजाय बच्चे को इन मुश्किलों का हल ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान