Byline- Subhashini Tripathi

पेरेंट टीचर मीटिंग में ये 5 सवाल जरूर पूछें माता-पिता

स्कूल में होने वाली पेरेंट टीचर मीटिंग बच्चों के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे माता-पिता को अपने बच्चे की ग्रोथ के बारे में पता चलता है. साथ ही उनमें और क्या सुधार किया जा सकता है इसे भी समझने में आसानी होती है.

लेकिन कुछ पेरेंट्स सही तरीके से सवाल नहीं पूछ पाते हैं, जिसके कारण उन्हें बच्चे की सही प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं मिल पाती है. ऐसे में इस स्टोरी में आपको पीटीएम में माता-पिता को क्या 5 सवाल करने चाहिए, उसके बारे में बताएंगे.

पहला सवाल आप टीचर से पूछें उसकी क्लाल परफॉर्मेंस के बारे में. पढ़ाई में कैसा है इससे आपको पता लग जाएगा.

दूसरा सवाल आपको पूछना चाहिए कि आप अभिभावक के तौर पर बच्चे की ग्रोथ के लिए क्या कुछ और कर सकते हैं.


तीसरा सवाल पूछें क्लास में उसका अन्य बच्चों के साथ व्यवहार कैसा है. क्लास में एक्टिविटी में इंवॉल्व होता है कि नहीं. 

चौथा सवाल आप पूछ सकते हैं सब्जेक्ट के बारे में. वो किस विषय में अच्छा है और किसमें कमजोर. इससे आपको किसपर ज्यादा ध्यान देना है, समझने में आसानी होगी. 

 वहीं, आप टीचर से पूछें कि वह स्कूल की एक्टिविटीज में कैसा परफॉर्म करता है. इससे भी आपको उसकी रूचियां समझने में मदद मिलेगी. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here