जानिए नीम की पत्तियों से क्या-क्या किया जा सकता है

Story created by Renu Chouhan

12/05/2025

1. तेल - नारियल के तेल में नीम की पत्तियां उबालकर, ठंडा करके सिर में मालिश की जा सकती है. डैंड्रफ और खुजली से आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

2. चोट - नीम की पत्तियों को पीसकर चोट, घाव, कटने आदि पर लगा सकते हैं, इंफेक्शन नहीं होता.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. मच्छर भगाए - नीम की सूखी पत्तियां जलाने से मच्छर भाग जाते हैं.

4. प्लांट स्प्रे - नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर स्प्रे बनाकर पौधों पर छिड़कने से कीटों से पौधों की रक्षा होती है.

Image Credit:  Unsplash

5. माउथवॉश - पानी में नीम की पत्तियां उबारकर, ठंडा करके उस पानी से कुल्ला किया जा सकता है. मुंह की बदबू से राहत मिलती है.

Image Credit:  Unsplash

6. हेयर मास्क - नीम की पत्तियों के पेस्ट में एलोवेरा मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ और खुजली में आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

7. नहाने - नीम की पत्तियों के पानी से नहाने से शरीर की खुजली में आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

8. खून साफ - रोज़ाना सुबह फ्रेश नीम की कलियां खाने से शरीर में खून साफ होता है.

Image Credit:  Unsplash

9. पिंपल्स और एक्ने - नीम की पत्तियां पीसकर स्किन पर लगाने से पिंपल्स और एक्ने में आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

नोट - नीम का ज्यादा सेवन या खाली पेट सेवन लिवर पर असर डाल सकता है, इसीलिए सीमित मात्रा में ही खाएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

चायपत्ती की खाद बनाने का सही तरीका

Click Here