Byline- Subhashini Tripathi

चैत्र नवरात्रि में लगाएं 9 देवियों को उनका प्रिय भोग

Credits - pexels.com

नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा को गाय के घी से बना हुआ हलवा, रबड़ी या मावे के लड्डू का भोग लगाएं.

Credits - Pexels.com

दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी को उनका प्रिय भोग शक्कर और पंचामृत चढ़ाएं. इसका भोग मां को अर्पित कर उपवास के दौरान ग्रहण भी कर सकते हैं.

Credits - Pexels

मां चंद्रघंटा को दूध बहुत प्रिय है. माता को दूध की बनी मिठाई, खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

Credits - Pexels

चौथे दिन मां को मालपुए का भोग लगाएं. यह उनको बहुत पसंद है.मालपुए का प्रसाद सभी को बांटने के साथ खुद भी ग्रहण करिए.

Credits - Pexels

पांचवे दिन मां को केले का भोग लगाएं, इससे तुरंत एनर्जी मिलती है. यह रोगों से मुक्ति दिलाता है.

Credits - Pexels

नवरात्रि के छठे दिन मां को भोग लगाने के लिए मीठे पान, लौकी या शहद का उपयोग किया जाता है.

Credits - Pexels

सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. इनको गुड़ बहुत प्रिय है. ऐसे में गुड़ से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए.

Credits - Pexels

अष्टमी के दिन मां के महागौरी रूप की उपासना की जाती है. महागौरी को माता पार्वती का रूप माना जाता है. इन्हें नारियल का भोग लगाएं

Credits - Pexels

अंतिम और नौवें दिन देवी सिद्धदात्री को चना मसाला या फिर हलवा पूड़ी और खीर का भोग लगाना चाहिए.

Credits - Pexels

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here