सबसे ज्यादा ताकतवर ड्राय फ्रूट कौन सा है?
  Story created by Renu Chouhan
 05/08/2025                बादाम, काजू, अखरोट, पिस्ता या फिर किशमिश आदि सभी को सुपरफूड माना जाता है.
  Image Credit: Unsplash
                सभी ड्राय फ्रूट्स को रोज़ाना थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाने की सलाह भी दी जाती है. लेकिन इसमें से सबसे ज्यादा हेल्दी और ताकतवर ड्राय फ्रूट कौन-सा है? चलिए बताते हैं.
  Image Credit: Unsplash
                सबसे पहले आप ये जानिए कि हर ड्राय फ्रूट के अपने अलग फायदे होते हैं. 
  Image Credit: Unsplash
                जैसे अखरोट खाने से ब्रेन पावर बढ़ती है और शरीर को ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है.
  Image Credit: Unsplash
                काजू शरीर को हेल्दी फैट देता है जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है.
  Image Credit: Unsplash
                अंजीर खाने से शरीर में आयरन और फाइबर की कमी पूरी होती है.
  Image Credit: Unsplash
                किशमिश से शरीर को एनर्जी मिलती है, साथ ही खून की कमी होती है.
  Image Credit: Unsplash
                पिस्ता शरीर को विटामिन B6 देकर इम्यूनिटी बूस्ट करता है. 
  Image Credit: Unsplash
                छुहारे - ये भी शरीर को एनर्जी देते हैं और आयरन-कैल्शियम की कमी पूरी करते हैं.
  Image Credit: Unsplash
                लेकिन बादाम प्रोटीन, विटामिन E, हेल्दी फैट्स और मैग्नीशियम आदि सब कुछ देता है.
  Image Credit: Unsplash
                यानी अगर आप सिर्फ बादाम का सेवन करेंगे तो इससे दिमाग, मांसपेशियां और दिल तीनों ही दुरुस्त रहेंगे.
  Image Credit: Unsplash
                इसीलिए सुपर पावरफुल नट्स हुआ बादाम.
  Image Credit: Unsplash
            और देखें
  एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
  1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
  सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
  खाली पेट किशमिश खाने के नुकसान
          Click Here