इन चीजों का पोछा लगाने पर मच्छर-मक्खियों का हो जाएगा सफाया
Image credit: Pexels
ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें पोछे के पानी में डालकर फर्श साफ किया जाए तो मच्छर-मक्खियां घर में आना बंद कर देते हैं. इन चीजों की दुर्गंध कीड़े-मकौड़ों को भगाती है.
Image credit: Pexels
पोछे के पानी में आधा कप सिरका डाला जा सकता है. सफेद सिरके के पानी से पोछा लगाने पर मच्छर और मक्खी समेत कई कीड़े दूर रहते हैं.
Image credit: Pexels
एसेंशियल ऑयल्स की सुगंध से कीड़े-मकौड़ों को चिड़ होती है. आप चाहे तो नीम, लैंवेंडर या लौंग के तेल को थोड़ा सा पोछे के पानी में मिला सकते हैं. तेल इतना ना डालें कि फर्श पर फिसलन होने लगे.
Image credit: Pexels
मच्छर और मक्खियों को दूर रखने के लिए दालचीनी का पाउडर पोछे के पानी में मिलाया जा सकता है. दालचीनी की खुशबू इन कीड़ों को बिल्कुल नहीं सुहाती और वो दूर रहने लगते हैं.
Image credit: Pexels
पोछे के पानी में तेजपत्ते का पानी मिलाया जा सकता है. तेजपत्ते को पानी में पका लें और फिर इस पानी को पोछे के पानी में डाल दें. मच्छर-मक्खी दूर रहेंगे.
Image credit: Pexels
नींबू का रस डालकर भी घर में पोछा लगाया जा सकता है. नींबू वाले पोछे से मक्खी-मच्छर भागने लगेंगे. पानी में नींबू के छिलके भी डाल सकते हैं.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान