Byline- Subhashini Tripathi
गर्मियों में खाएं यह फल वजन रहेगा मेंटेन
Credits - pexels.com
अगर आप अपने वजन को गर्मियों में मेंटेन रखना चाहते हैं तो फिर हम आपको यहां पर ऐसे फल के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए बेस्ट है.
Credits - Pexels.com
लीची के फल से आप पुडिंग, आइसक्रीम और शेक आदि बना सकती हैं. आपको बता दें कि लीची 80 प्रतिशत तक हाइड्रेटेड (hydrated fruit) फल है.
Credits - Pexels
लीची दिल का स्वास्थ्य बेहतर करने में भी सहायक साबित होता है, क्योंकि इसमें पोटैशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
Credits - Pexels
इसमें विटामिन सी की मौजूदगी भरपूर मात्रा में होती है, जिसके कारण यह हमारी इम्यूनिटी बूस्ट (immunity boaster) करने में मदद करता है.
Credits - Pexels
लीची का फल गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद क्योंकि यह आयरन से भरपूर होता है. स्तनपान कराने वाली माओं के लिए भी बहुत अच्छा है.
Credits - Pexels
जैसा की आपको बताया गया कि इसमें विटामिन सी (विटामिन सी) मौजूद होता है, जिसके कारण लकवे का खतरा कम होता है.
Credits - Pexels
लीची में कैलोरी की मात्रा कम पायी जाती है, जिसके कारण यह वजन घटाने (weight loss) में भी सहायक है.
और
देखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Click Here