Created By- Seema Thakur

वट सावित्री पर लगाने के लिए देखें लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन

Image credit: Insta

वट सावित्री के मौके पर आप भी अपने साजन के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर सजा सकती हैं. भरा हुआ हाथ लगाना चाहती हैं तो यह डिजाइन परफेक्ट है. 

Image credit: Insta

जिन महिलाओं को मिनिमल मेहंदी पसंद है वे इस डिजाइन को हाथों पर सजा सकती हैं. ये डिजाइन लगाना आसान है और देखने में भी खूबसूरत है. 

Image credit: Insta

हथेली और कलाई पर लगा यह मेहंदी डिजाइन भी किसी से कम नहीं है. इस डिजाइन में मोटी कीप से मेहंदी लगाई गई है और फूलों का पैटर्न है. 

Image credit: Insta

मेहंदी का यह डिजाइन बेहद मॉडर्न और खूबसूरत है. इस डिजाइन को मिनिमल कहा जा सकता है. इस डिजाइन को रचाने पर लगेगा जैसे हाथों पर चांद उतर आया है. 

Image credit: Insta

हाथों के पीछे लगाने के लिए यह डिजाइन अच्छा है. इसे अगर लास्ट मिनट भी लगाया जाता है तो इसे सूखने में ज्यादा समय नहीं लगता है. 

Image credit: Insta

बड़ी कीप से लगाई गई इस मेहंदी को हाथों पर लगाया जा सकता है. यह मेहंदी डार्क रचती है और देखने में बेहद सुंदर भी लगती है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here