Byline- Subhashini Tripathi

यहां जानें कांवड़ यात्रा कितने प्रकार की होती है

Image credit: Pexels

आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. 22 से 19 अगस्त तक सावन रहेगा. इस दौरान कांवड़िए पवित्र स्थान से गंगाजल भरकर ज्योतिर्लिंगों पर जलाभिषेक के लिए निकलते हैं.

Image credit: Pexels

पूरे सावन कांवड़िए के बम भोले जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा अलग-अलग तरीके से की जाती है. 

Image credit: Pexels

सामान्य कांवड़ यात्रा में कांवड़िया आराम-आराम से, रुककर या विश्राम करते हुए यात्रा पर जाते हैं.

Image credit: Pexels

डाक कांवड़ यात्रा में कांवड़िए बिना रुके जलाभिषेक करने तक चलते हैं. इस दौरान वो कहीं भी रुकते या विश्राम नहीं करते हैं. 

Image credit: Pexels

 खड़ी कांवड़ यात्रा में शिवभक्त खड़ी कांवड़ लेकर चलते हैं और उनकी सहायता के लिए एक सहयोगी भी होता है, जो उनके साथ-साथ चलता है.

Image credit: Pexels

दांड़ी कांवड़ यात्रा में कांवड़िये को गंगातट से शिवधाम तक दंडौती या दंडवत करते हुए लेट-लेटकर यात्रा पूरी करनी होती है. यह सबसे कठिम होती है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here