Created By- Seema Thakur

कियारा आडवाणी की कट-आउट ड्रेसेस हैं बेहद ट्रेंडी 

Insta/kiaraaliaadvani

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जो पहनती हैं उसे ही ट्रेंडी बना देती हैं. लेकिन, कियारा को कट-आउट ड्रेसेस पहनना बेहद पसंद है जिसमें वे अक्सर ही नजर आ जाती हैं. 

Insta/kiaraaliaadvani

इस डुअल मिड स्लिट्स वाली ड्रेस को किआरा ने पूरे स्टाइल से कैरी किया है. प्लीटिड डिटेल्स वाली यह ब्लू कट-आउट ड्रेस को कियारा ने डुई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. 

Insta/kiaraaliaadvani

कियारा की यह ग्रीन ड्रेस किसी से कम नहीं है. इसका हाल्टर नेक, वी नेकलाइन और मिडरिफ कट-आउट इसे बेहद खास बना रहे हैं. इस ड्रेस को कियारा ने न्यूड हील्स के साथ कैरी किया है. 

Insta/kiaraaliaadvani

कियारा के इस ब्लैक कट-आउट गाउन के क्या कहने. ट्विस्ट स्टाइल हाल्टर नेक डिजाइन की इस ड्रेस में थाई हाई स्लिट है. इसे कियारा ने हाई स्लीक बन के साथ स्टाइल किया है. 

Insta/kiaraaliaadvani

इस रेड कट-आउट ड्रेस में भी कियारा स्टनिंग लग रही हैं. कियारा की यह ड्रेस वन शॉल्डर है, इसके नेक और मिडरिफ पर कट-आउट पैटर्न है और इसपर प्लीट्स का डिजाइन बना है. 

Insta/kiaraaliaadvani

कियारा की यह बैक कट-आउट ब्लैक ड्रेस भी बेहद स्टाइलिश है इस हाई थाई स्लिट ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन है और बैकलेस डिजाइन है.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here