करवाचौथ की रात चांद को जल देते समय बोलना चाहिए ये मंत्र

Story created by Renu Chouhan

07/10/2025

Image Credit:  MetaAI

करवाचौथ की सबसे खूबसूरत रस्म होती है चांद के साथ पति को देखना.

लेकिन इस त्योहार को सेलिब्रेट करते वक्त कुछ मंत्रों का पढ़ने का बहुत जरूरी है.

Image Credit:  MetaAI

जी हां, पूजा के अलावा चांद को जल देते वक्त भी कुछ मंत्र पढ़े जाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

इन मंत्रों का पढ़ना काफी शुभ माना जाता है. 

Image Credit:  Gemini

ये मंत्र है "ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: " या फिर "नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम".

Image Credit:  Gemini

इस करवाचौथ की रात चांद को जल देते समय आप दोनों में से कोई मंत्र पढ़ सकते हैं.

Image Credit:  Gemini

यह मंत्र चंद्रमा की रक्षा स्तुति है, जिसे 5 या 11 बार दोहराया जाता है. 

Image Credit:  Gemini

इसके साथ अर्घ्य देते समय अपने पति का नाम लें.

Image Credit:  Gemini

इसके अलावा चंद्रमा को सफेद फूल अर्पित करें और ये जल देते समय पानी किसी के पैरों में नहीं पड़ना चाहिए.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?

करवाचौथ पर बहुएं सास को गिफ्ट कर सकती हैं ये 5 चीज़ें

करवाचौथ पर भूख-प्यास नहीं लगेगी, अपनाएं ये 5 आसान उपाय

करवाचौथ कब है?

Click Here