करवाचौथ पर भूख-प्यास नहीं लगेगी, अपनाएं ये 5 आसान उपाय

Story created by Renu Chouhan

06/10/2025

Image Credit:  MetaAI

करवाचौथ के दिन पूरे दिन भूखे और प्यासे रहा जाता है.

इस दिन सभी महिलाओं को सरगी नहीं मिलती यानी उनके घर में ये सरगी रस्म नहीं होती.

Image Credit:  MetaAI

वहीं, कुछ घरों में शाम भी सूर्य पूजा के पास पानी भी नहीं पिया जाता है.

Image Credit:  MetaAI

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको बताते हैं 5 असरदार टिप्स, जिससे चांद निकलने तक आपमें एनर्जी बने रहेगी.

Image Credit:  Gemini

1. व्रत से पहले - करवाचौथ के दिन 2 या 3 दिनों पहले तक आप प्रोटीन से भरपूर खाना खाएं. इसे बार-बार वाली भूख कम हो जाती है. 

Image Credit:  Unsplash

2. व्रत की रात - 12 बजे से पहले-पहले आप खूब पानी पिएं, ताकि लंबे समय तक प्यास न लगे. 

Image Credit:  Unsplash

3. आराम करें - करवाचौथ के दिन छुट्टी है तो काम फैलाकर न बैठें, इस दिन सिर्फ आराम करें.

Image Credit:  Unsplash

4. श्रृंगार करें - जब महिलाएं खूब सजती हैं तो खाने के बारे में भूल जाती हैं, यानी खुद को बिज़ी रखें.

Image Credit:  Unsplash

5. दौड़-भाग से बचें - व्रत खत्म होने से पहले भाग-दौड़ से बचें, इससे आपको कम प्यास महसूस होगी. 

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

करवाचौथ की रात पति को छलनी से क्यों देखते हैं?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

करवाचौथ कब है?

Click Here