करवाचौथ पर बहुएं सास को गिफ्ट कर सकती हैं ये 5 चीज़ें
Story created by Renu Chouhan
06/10/2025 Image Credit: MetaAI
करवाचौथ पर सास को भी गिफ्ट देने की परंपरा रही है.
लेकिन हर बार की तरह इस बार उन्हें कुछ अलग दें, ताकि वो भी सरप्राइज़ हो जाएं.
Image Credit: MetaAI
यहां आपको सासू मां के लिए गिफ्ट के 5 ऑप्शन बताते हैं.
Image Credit: MetaAI
1. ट्रिप प्लान करें - उन्हें इस बार करवाचौथ पर बाहर घुमाने ले जाएं, कहीं दूर...पहाड़ों पर.
Image Credit: Unsplash
2. मसाज - उन्हें महीने भर मसाज या फिजियोथेरेपी डेट्स गिफ्ट कर सकते हैं, काफी आराम मिलेगा.
Image Credit: Unsplash
3. जूलरी - इन्हें इस बार साड़ी नहीं बल्कि खूबसूरत जूलरी गिफ्ट करें.
Image Credit: Unsplash
4. पार्लर सेशन - अगर सासू मां को सजना पसंद है तो उन्हें बढ़िया सा पार्लर सेशन दें.
Image Credit: Unsplash
5. हेल्पर - उम्र बढ़ रही है, इसीलिए उन्हें एक पर्सनल हेल्पर दें. ताकि वो हेल्पर उनका ध्यान रख सके.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए आज से शुरू कर दें ये 4 काम
करवाचौथ कब है?
Click Here