करवाचौथ की रात किस दिशा में खड़े होकर चंद्रमा को जल दिया जाता है?

Story created by Renu Chouhan

07/10/2025

Image Credit:  MetaAI

अक्सर आपने देखा होगा कि करवाचौथ की रात हम किसी भी दिशा में खड़े हो जाते हैं.

बस हमें उस जगह से चांद दिखना चाहिए. 

Image Credit:  MetaAI

लेकिन आपको बता दें कि चांद दिखने के साथ ही करवाचौथ की पूजा के दौरान एक दिशा में खड़ा हुआ जाता है.

Image Credit:  MetaAI

करवाचौथ पर पूजा के लिए सही दिशा कौन-सी है, चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit:  Gemini

तो करवाचौथ की रात पूर्व दिशा या उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) की ओर मुंह करके चंद्रमा को जल देना सबसे शुभ माना गया है.

Image Credit:  Gemini

क्योंकि चंद्र देव का उदय हमेशा पूर्व दिशा में होता है और ईशान कोण को देवताओं का स्थान माना गया है.

Image Credit:  Gemini

इस दिशा में खड़े होकर अर्घ्य देने से पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है.

Image Credit:  Gemini

यानी आप जिस दिशा में चांद दिखाई दे, उस दिशा की ओर मुंह करके जल दे सकती हैं.

Image Credit:  Gemini

और देखें

करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?

करवाचौथ पर बहुएं सास को गिफ्ट कर सकती हैं ये 5 चीज़ें

करवाचौथ पर भूख-प्यास नहीं लगेगी, अपनाएं ये 5 आसान उपाय

करवाचौथ कब है?

Click Here