करवाचौथ व्रत कथा से पहले क्यों पढ़ी जाती है गणेश की कहानी?
Story created by Renu Chouhan
09/10/2025
Image Credit: MetaAI
करवाचौथ के व्रत के दौरान साहूकार के 7 बेटे और बेटी की कथा जरूर पढ़ी जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि करवाचौथ की पूजा के दौरान सबसे पहले भगवान गणेश जी की कथा पढ़ी जाती है, लेकिन क्यों? चलिए बताते हैं.
Image Credit: MetaAI
वैसे तो करवाचौथ के त्योहार में किसी भी रूप में भगवान गणेश का नाम नहीं आता.
Image Credit: MetaAI
लेकिन हर शुभ काम या पूजा पाठ करने से पहले भगवान गणेश को याद किया जाता है.
Image Credit: Gemini
क्योंकि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, गणेश जी की पूजा से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति आती है.
Image Credit: Gemini
इसीलिए करवा चौथ व्रत से पहले गणेश जी की पूजा और कथा पढ़ना इसलिए जरूरी है.
Image Credit: Gemini
करवा चौथ व्रत से पहले गणेश जी की पूजा और कथा पढ़ना इसलिए जरूरी है ताकि सभी बाधाएं दूर हों, व्रत सफल हो और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे.
Image Credit: Gemini
और देखें
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
करवाचौथ पर बहुएं सास को गिफ्ट कर सकती हैं ये 5 चीज़ें
करवाचौथ पर भूख-प्यास नहीं लगेगी, अपनाएं ये 5 आसान उपाय
करवाचौथ कब है?
Click Here