Created By- Seema Thakur

कौनसी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन, जानिए कांवड़ के प्रकार

Image credit: Pexels

सावन के महीने में कांवड़ लाने का विशेष धार्मिक महत्व होता है. भक्त कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं और शिवरात्रि पर महादेव का जलाभिषेक करते हैं. 

 Image credit: istock

इस कांवड़ यात्रा के कठिन नियम होते हैं. कुछ कांवड़ यात्रा अन्य से बेहद कठिन होती हैं जिनमें भक्तों को कई तरह की मुश्किलें आती हैं. 

Image credit: Pexels

कांवड़ यात्रा मुख्यरूप से चार तरह की होती हैं, सामान्य कांवड़ यात्रा, डाक कांवड़ यात्रा, खड़ी कावड़ यात्रा और दांड़ी कांवड़ यात्रा.

Image credit: Pexels

सबसे कठिन दांड़ी कांवड़ यात्रा को माना जाता है. इस कांवड़ यात्रा में भक्तों को यात्रा पूरी करने में पूरे महीने का समय लगता है. 

Image credit: Pexels

दांड़ी कांवड़ यात्रा इसलिए भी बेहद कठिन होती है क्योंकि इसमें कांवड़िये को गंगातट से शिवधाम तक दंडौती या दंडवत करते हुए लेट-लेटकर यात्रा पूरी करनी होती है. 

Image credit: Pexels

मान्यतानुसार जो भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और कांवड़ लाते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि भगवान शिव भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here