Story created by Renu Chouhan
रोज़ सुबह खाली पेट कलौंजी का पानी पीने से क्या होता है?
Image Credit: MetaAI
अभी तक आपने चिया सीड्स का पानी या फिर सौंफ या जीरा पानी के फायदों के बारे में सुना होगा.
Image Credit: MetaAI
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कलौंजी का पानी भी उतना ही फायदेमंद होता है.
Image Credit: MetaAI
इसे भी आपको रोज़ाना खाली पेट पीना है, और इसके क्या-क्या फायदे हैं, चलिए बताते हैं.
Image Credit: MetaAI
1. वजन घटाए - कलौंजी ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट कर भूख को कंट्रोल करता है, इस वजह से आप ओवर ईटिंग नहीं करते और वजन भी घटाने में मदद मिलती है.
Image Credit: MetaAI
2. पेट ठीक करे - कलौंजी का पानी उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें पेट की दिक्कत रहती है. खाना पचाने में परेशानी आती है या फिर गैस, ब्लोटिंग होती है.
Image Credit: MetaAI
3. दिल करे दुरुस्त - कलौंजी में मौजूद फैटी एसिड, कोलेस्टेरॉल लेवल को कम करते हैं, जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम रहता है.
Image Credit: MetaAI
4. स्किन सुधारे - कलौंजी में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन को बेहतर बनाते हैं. स्किन से एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्या खत्म करते हैं.
Image Credit: MetaAI
5. एलर्जी में दे राहत - कलौंजी में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ होती हैं जिससे अस्थमा जैसी सांस संबंधी एलर्जी में आराम मिलता है.
Image Credit: MetaAI
6. डिटॉक्स करे - कलौंजी का पानी को डिटॉक्स भी करता है, जिससे शरीर अंदर से क्लीन होता है.
Image Credit: MetaAI
कैसे बनाएं कलौंजी का पानी - 1 चम्मच कलौंजी के दानों को 1 गिलास पानी में पूरी रात भिगोएं. सुबह इसे छानकर खाली पेट पीलें.
और देखें
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
100 साल में पहली बार मिला ऐसा पक्षी, जो नर भी है और मादा भी
2024 में सच हुई बाबा वेंगा की 2 ये भविष्यवाणियां
Click Here