Created By- Seema Thakur
रोजाना पिएंगे इस मसाले का पानी तो कम होने लगेगी पेट की चर्बी
Image credit: Pexels
बाहर निकलते पेट को अंदर करने के लिए अलग-अलग तरह की डिटॉक्स ड्रिंक्स पी जाती हैं. ऐसे ही एक मसाले का पानी बनाने का तरीका यहां दिया जा रहा है.
Image credit: Pexels
यह मसाला है जीरा. रोजाना सुबह जीरा पानी बनाकर पीने पर बाहर निकली तोंद अंदर हो सकती है. जीरा पानी बैली फैट पिघलाने में तेजी से असर दिखाता है.
Image credit: Pexels
इस पानी को बनाने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा डालकर उबालें और छानकर कप में निकाल लें. चाय की तरह चुस्कियां लेते हुए इसे पिया जा सकता है.
Image credit: Pexels
जीरा पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखता है. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने में भी मदद मिलती है और पाचन को इसके अनेक फायदे मिलते हैं सो अलग.
Image credit: Pexels
एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के अलावा जीरा पानी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का भी अच्छा स्त्रोत है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और मैंग्नीज भी होता है.
Image credit: Pexels
जीरा पानी शरीर को डिटॉक्स करता है. इसे पीने पर शरीर से गंदे टॉक्सिंस निकलने लगते हैं. शरीर डिटॉक्स होता है तो बैली फैट भी कम होने लगता है.
और
देखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Click Here