Byline- Seema Thakur

त्वचा को निखार लीजिए इन आसान जापानी तरीकों से

Image credit: Pexels

जापानी लोग अपने स्किन केयर पर खास ध्यान देते हैं और इसीलिए इनकी त्वचा इतनी बेदाग नजर आती है. आप भी जापानी लोगों की तरह ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. 

Image credit: Pexels

त्वचा से दाग-धब्बे हटाने के लिए जापानी महिलाएं चावल के भूसे का इस्तेमाल करती हैं. इसे भिगोकर चेहरे पर स्क्रब की तरह मलने पर गंदगी हटती है. 

Image credit: Pexels

रोजाना ग्रीन टी पीने पर भी जापानी लोगों की त्वचा अंदर से खिली हुई बनती है. ग्रीन टी शरीर को डिटॉक्स करने में असरदार होती है. इससे त्वचा हानिकारक तत्वों से बचती है. 

Image credit: Pexels

ग्रीन टी पीने के अलावा चेहरे पर टोनर की तरह लगाई जा सकती है. इससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं, त्वचा मुलायम बनती है और धब्बे हल्के होते हैं.

Image credit: Pexels

जापानी लोगों के स्किन केयर में फेस ऑयल्स और सीरम भी होते हैं. आप रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल, बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल मल सकती हैं. 

Image credit: Pexels

हफ्ते में एक बार चेहरे को स्क्रब करना और हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाना जरूरी है. इससे त्वचा टोन होती है, मुलायम बनती है और ग्लो नजर आने लगता है.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here