जाह्नवी कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है ये
Story created by Renu Chouhan
19/12/2024 एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फलों का इस्तेमाल करती हैं. दरअसल, वो जो भी फल खाती हैं उसे चहरे पर जरूर लगाती हैं.
Image Credit: Insta/janhvikapoor
आज आपको ऐसे ही 5 फलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप खाएं भी और ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं भी.
Image Credit: Unsplash
1. संतरा - विटामिन C शरीर को हाइड्रेट करने के काम आती है. इसी के साथ ये चेहरे पर स्किन को रेडिएंट भी बनाता है.
Image Credit: Unsplash
2. पपीता - विटामिन A,B और C से भरपूर होता है. इसी के साथ ये स्किन को क्लीन और ब्लेमिश फ्री भी करता है.
Image Credit: Unsplash
3. पाइन एप्पल - विटामिन A, C और K से भरपूर ये फल स्किन सेल्स को भी हेल्दी बनाता है.
Image Credit: Unsplash
4. सेब - जी हां, विटामिन ए और सी से भरपूर सेब भी आपकी स्किन की एजिंग साइन को कम करता है.
Image Credit: Unsplash
5. आम - विटामिन ए, ई और सी से भरपूर ये फल भी स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
Image Credit: Unsplash
लगाना कैसे है - सभी फलों को लगाने का एक ही तरीका है. इनकी छोटी स्लाइस से चेहरे और गर्दन पर रगड़ता है, बस आंखों को बचाकर.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
बालों की देसी घी से मसाज करने के फायदे
क्या सिर के सफेद बालों को तोड़ना चाहिए? जान लीजिए जवाब
Click Here