Created By- Seema Thakur

जगन्नाथ यात्रा में नजर आए सोने के हाथ-पैर, देखिए 208 किलो का स्वर्ण भेष 

Insta/basu_daitapati

श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर ओडिशा के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है. यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है और भारत के चार धामों में से एक है. 

Credits- PTI

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में पुरी में भगवान जगन्नाथ के 'स्वर्ण भेष' आयोजन को देखने के लिए करीब 15 लाख भक्त एकत्रित हुए. 

Insta/basu_daitapati

भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को बहुमूल्य रत्नों से जड़े स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया था. देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की मूर्तियों को भी सेवायतों द्वारा स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया.

Insta/basu_daitapati

सूत्रों ने कहा कि देवी-देवता इस अवसर पर लगभग 208 किलोग्राम सोने के आभूषण पहनते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, यह परंपरा 15वीं सदी से चली आ रही है. 

Insta/basu_daitapati

देवी-देवताओं की मूर्तियों के इस श्रृंगार को 'स्वर्ण भेष' कहते हैं. पुरी मंदिर में 'स्वर्ण भेष' अनुष्ठान 1460 में राजा कपिलेंद्र देव के शासनकाल के दौरान शुरू हुआ था. 

Credits - PTI

इस 208 किलो के स्वर्ण भेष में सोने के हाथ-पैर भी नजर आए. भगवान जगन्नाथ, बहन देवी सुभद्रा और भाई बलभद्र का श्रृंगार और सजावट अद्भुत रही. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here