Created By- Subhashini Tripathi

पता है अपनी कलाई में क्या बांधती हैं मेलोनी

Image credit: Pexels

जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. बहुत ही कम समय में उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी लोकप्रियता हासिल की है. 

Image credit: Pexels

मेलोनी का जन्म 15 जनवरी 1977 को दक्षिणी रोम के गारबेटेला में हुआ था. छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता का सेपरेशन झेला.

Image credit: Pexels

मेलोनी की परवरिश उनकी मां ने की. आपको बता दें कि बहुत ही यंग एज में मेलोनी ने राजनीति में एंट्री की थी. 

Image credit: Pexels

 उन्होंने साल 2012 में ब्रदर्स ऑफ इटली नाम से पार्टी बनाई और साल 2014 से पार्टी का नेतृत्व संभाल रही हैं. 2022 में वह इटली की प्रधानमंत्री बनीं.

Image credit: Pexels

इटली में आयोजित हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले मेलोनी एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं. 

Image credit: Pexels

 वह हर एक मेहमान का हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए अभिवादन कर रही हैं.  मेलोनी अपने बयानों और विचारों की वजह से लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. 

Image credit: Pexels

साथ ही वह अपने स्टाइलिश रिस्ट बैंड को लेकर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. 

Image credit: Pexels

मेलोनी हमेशा अपनी कलाई में ब्रेसलेट पहनती हैं जिसपर उनका नाम लिखा हुआ है. इसके अलावा वह काले और लाल रंग का भी ब्रेसलेट पहनती हैं, जो भी काफी स्टाइलिश है.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here