रोज़ाना चेहरे पर बर्फ से मसाज करने से क्या होता है?
Story created by Renu Chouhan
16/04/2025 आपने अभी तक आइस मसाज के नाम पर लोगों को बर्फ से भरे कटोरे में फेस को डुबोते हुए देखा होगा.
Image Credit: MetaAI
लेकिन आप यही फायदा, चेहरे पर सिर्फ एक आइस क्यूब से मसाज करके भी पा सकते हैं.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
उसके लिए आपको रोज़ाना सुबह उठने के बाद एक आइस क्यूब से चेहरे की 5 मिनट मसाज करनी है.
इस मसाज से क्या-क्या फायदे होंगे चलिए आपको बताते हैं:-
Image Credit: MetaAI
1. चेहरे की और आखों के नीचे की पफीनेस कम होगी. चेहरे से एक्सेस ऑयल हट जाएगा.
Image Credit: MetaAI
2. चेहरे के खुले पोर्स कुछ घंटों के लिए छोटे हो जाएंगे, जिससे झुर्रियां और एजिंग कम दिखेगी.
Image Credit: MetaAI
3. स्किन टाइट होगी और फ्रेश लगेगी. यानी मेकअप और स्किन केयर के चेहरा एकदम तैयार हो जाएगा.
Image Credit: MetaAI
नोट - बर्फ को डायरेक्ट न लगाकर, इसे साफ कपड़े में लपेटकर लगाएं. इसी के साथ सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें.
Image Credit: MetaAI
और देखें
2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here