Byline- Seema Thakur
अखरोट के छिलके फेंके नहीं बल्कि इन स्मार्ट तरीकों से करें इस्तेमाल
Image credit: Pexels
अक्सर ही लोग अखरोट के छिलके उठाकर फेंक देते हैं, लेकिन इन छिलकों को फेंकने के बजाए कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image credit: Pexels
अखरोट के छिलके उबालकर इस पानी को पिया जाए तो वजन घटाने में मदद मिल सकती है. यह पानी मेटाबॉलिज्म को भी फायदे देता है.
Image credit: Pexels
अखरोट के छिलके जलाकर इसकी राख बना लें. इस राख को पौधों में डाला जा सकता है. इस छिलके की राख पौधों के लिए खाद का काम करती है.
Image credit: Pexels
मुंह की बदबू दूर करने में भी ये छिलके काम आते हैं. अखरोट के छिलके उबालकर इस पानी को ठंडा करें और इसे माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करें.
Image credit: Pexels
अखरोट के छिलकों को पानी में उबालकर इस पानी में शहद डालकर पिएं. इस चाय से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत बनती है
Image credit: Pexels
अखरोट के छिलकों का पाउडर बनाकर इसे फेस स्क्रब या फेस पैक बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरा अखरोट के छिलकों से निखर जाता है.
और
देखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Click Here