Created By- Seema Thakur

पैरों की टैनिंग हटाने के लिए ऐसे करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

Image credit: Pexels

टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाएं और इसे पैरों पर लगाकर मलें. इस पेस्ट से पैरों की टैनिंग कम होने में असर दिखने लगता है. 

 Image credit: Pexels

नींबू के रस में शहद मिलाकर भी टैनिंग पर लगा सकते हैं. इससे टैनिंग कम होती है और पैरों पर जमा मैल भी छूटने लगता है. 2 चम्मच शहद और एक नींबू का रस लेकर पेस्ट बनाएं और पैरों पर लगाएं.

Image credit: Pexels

सन टैनिंग छुड़ाने में बेसन और दही का भी असर दिखता है. 2 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और टैनिंग पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

Image credit: Pexels

टमाटर का रस भी टैनिंग कम करने में असर दिखाता है. टमाटर के रस को टैनिंग पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद हटा लें. हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल करें. 

Image credit: Pexels

कच्चे पपीते को पीसकर टैनिंग पर मलें. इससे त्वचा एक्सफोलिएट होती है और टैनिंग हटने लगती है. नियमित इस्तेमाल से पैरों पर चमक नजर आने लगती है. 

Image credit: Pexels

दही और हल्दी का भी टैनिंग छुड़ाने में अच्छा असर दिखता है. इस पेस्ट को 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद छुड़ाया जा सकता है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here