नकली शहद पहचानने के 8 आसान तरीके
Story created by Renu Chouhan
17/11/2025
1. असली शहद पानी में डालने पर सीधे नीचे बैठता है, नकली तुरंत घुल जाता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
2. उंगली पर लगाने पर असली शहद टपकता नहीं, नकली जल्दी बह जाता है.
3. रूई की बाती जलाने पर असली शहद आग पकड़ लेता है, नकली में नमी के कारण नहीं जलता.
Image Credit: Unsplash
4. फ्रिज में रखने पर असली शहद गाढ़ा होता है, नकली जमकर चीनी जैसा बन जाता है.
Image Credit: Unsplash
5. असली शहद की खुशबू नैचुरल होती है, नकली में चीनी सी सिंथेटिक स्मेल आती है.
Image Credit: Unsplash
6. असली शहद की बनावट स्मूद होती है, नकली में चिपचिपापन ज्यादा लगता है.
Image Credit: Unsplash
7. कागज़ पर गिराने पर असली शहद फैलता नहीं, नकली जल्दी सोख लिया जाता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
मिट्टी नहीं पानी में तेज़ी से उगते हैं ये 5 पौधे
Click Here