Created By- Seema Thakur

जिद्दी बच्चों को इस तरह शिष्टाचारी बना सकते हैं पैरेंट्स

Image credit: Pexels

बच्चों में एक बार जिद्द करने की आदत आ जाती है तो जाने का नाम नहीं लेती. ऐसे में बच्चों के इस जिद्दीपन को सुधारने के लिए कुछ तरीके आजमाए जा सकते हैं. 

 Image credit: Pexels

बच्चों की जिद्द सुनते ही गुस्सा करने के बजाय एक बार बैठकर उसकी बात सुनें. माता-पिता को कोशिश करनी चाहिए कि वे बच्चे की जिद्द की जड़ तक पहुंचे. 

Image credit: Pexels

बच्चे को हर बात पर ना कहने से परहेज करें. बहुत ज्यादा ना सुनने पर भी बच्चे की जिद्द बढ़ सकती है. बच्चे को यह कहने के बजाय कि भागो नहीं, आप कह सकते हैं कि धीरे चलो. 

Image credit: Pexels

जिद्दी बच्चों को प्यार से समझाने पर कई बार वे बात मानने लगते हैं. अगर बच्चे किसी काम के लिए मना करते हैं तो उससे जुड़ा कोई रिवॉर्ड आप बच्चे को दे सकते हैं. बच्चे जिद्द छोड़ देते हैं.

Image credit: Pexels

रिवॉर्ड का मतलब यह नहीं कि आप हर बार ही बच्चे के हाथ में कोई चीज थमा दें. आप बच्चे की तारीफ कर सकते हैं या उसे गाना सुनाने या घर में फिल्म दिखाने के लिए कह सकते हैं. 

Image credit: Pexels

इस बात का ध्यान रहे कि आपके नियम हर बच्चे के लिए एकसमान होने चाहिए. बच्चों के बीच किया गया आपसी भेदभाव भी उन्हें जिद्दी बनाने लगता है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here