बच्चों को पैसे बचाना कैसे सिखाएं?

Story created by Renu Chouhan

12/09/2025

बच्चों को नहीं पता कौन-सी चीज़ कितने ही आती है, इसीलिए वो हर चीज़ खरीदने की जिद करते हैं.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन बच्चों को पैसों की वैल्यू सिखाना जरूरी है, और वो सिखाना कैसे है हम बताते हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1. कहानियां - बच्चों को मेहनत और बचत से जुड़ी कहानियां सुनाएं, इससे उनका दिमाग एक्टिव होगा.

2. रिवॉर्ड - बच्चों को अच्छी आदत के लिए रिवॉर्ड दें जैसे उनकी फेवरेट चीज़ घर में बनाएं.

Image Credit:  MetaAI

3. पैसे दें - बच्चों से पैसे दूर छुपाकर नहीं रखें, बल्कि उन्हें छोटे अमाउंट को संभालने की जिम्मेदारी दें.

Image Credit:  Unsplash

4. खर्च दें - बच्चों को हर दिन या हफ्ते में थोड़े पैसे खर्च के लिए दें, इससे वो पैसों को लेकर ललचाएंगे नहीं.

Image Credit:  MetaAI

5. खुद भी करें - बच्चों को सिखाने के लिए आप खुद भी पैसों की बचत करें.

Image Credit:  MetaAI

क्योंकि बच्चा वही करता है जो वो देखता है. 

Image Credit:  MetaAI

नोट - आपको जो भी बच्चे को सिखाना है उसके लिए खुद को भी वैसा ही बनाना होता है. 

Image Credit:  MetaAI

और देखें

मन को कंट्रोल करने के आसान तरीके

बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके 

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here