बच्चे को खुद खाना कैसे सिखाएं?

Story created by Renu Chouhan

02/07/2025

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं, उन्हें खाना खुद से खाने की आदत डालनी होती है.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन कई बच्चे बड़े होने के बाद भी खुद से खाना नहीं जानते, ऐसे बच्चों के लिए आप कुछ ट्रिक्स अपना सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. प्लेट - जब भी आप खाते हैं, तो अपने बच्चे की भी अलग प्लेट लगाएं. 

2. खाने दें - बच्चा जैसा खा रहा है उसे वैसे ही खाने दें, बार-बार टोके नहीं. 

Image Credit:  Unsplash

3. मुंह पोछना - कई पैरेंट्स खाना खाते वक्त बच्चे का मुंह बार-बार खोलते हैं, आप ऐसा न करें.

Image Credit:  Unsplash

4. डांटे नहीं - अगर बच्चा बड़ा भी है और वो खाना खाते वक्त गिराता भी है तो उसे डांटे नहीं, बल्कि बहुत ज्यादा पर ही समझाएं.

Image Credit:  Unsplash

5. TV-मोबाइल बंद - बच्चों को खाना खिलाते वक्त और खुद भी खाते वक्त टीवी-मोबाइल बंद रखें.

Image Credit:  Unsplash

6. खाना कम - बच्चे को छोटी प्लेट में ही खाना दें, और कम दें.

Image Credit:  Unsplash

7. फोर्स न करें - बच्चों को कभी भी खाना खत्म करने के लिए जिद न करें, वो जितना खा रहे हैं खाने दें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

दिमाग तेज़ कैसे करें?

Click Here