Created By - Seema Thakur

बरसात के मौसम में घुंघराले बालों की ऐसे करें देखभाल 

फ्रिजीनेस दूर करना

मॉनसून के सीजन में घुंघराले बालों की देखरेख करना खासा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कर्ली बालों को फ्रिजी होने से बचाना जरूरी होता है. 

Image Credit: Pexels

डीप कंडीशनिंग

इस मौसम में बालों की डीप कंडीशनिंग करना जरूरी होता है. डीप कंडीशनिंग के लिए हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाए जा सकते हैं.

Image Credit: Pexels

ना चलाएं कंघी

कोशिश करें कि आप अपने सूखे हुए बालों पर कंघी ना चलाएं. ऐसा करने पर बाल जरूरत से ज्यादा फ्रिजी होने लगते हैं.

Image Credit: Pexels

गर्म पानी से सिर ना धोना

बरसात का मौसम ठंडा होता है, लेकिन फिर भी गर्म पानी से सिर धोने से परहेज किया जाना जरूरी होता है. गर्म पानी से नहाने पर बाल और ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. 

Image Credit: Pexels

नारियल का तेल

घुंघराले बालों की चमक बनाए रखने और रूखा होने से बचाने के लिए उनपर विटामिन ई और नारियल के तेल को मिलाकर लगा सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

अंडे का हेयर मास्क

अंडे का हेयर मास्क घुंघराले बालों को भरपूर पोषण और प्रोटीन देता है. इससे बालों को मजबूती मिलती है और उनमें चमक भी आती है. 

Image Credit: Pexels

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया कान साफ करने का तरीका

इस तरह खुद को बनाएं मेंटली स्ट्रोंग

इन बीजों को खाने पर मोटा पेट होगा पतला

इस होममेड टोनर से बढ़ने लगेंगे बाल

Click Here