Created By - Seema Thakur

एक्सपर्ट ने बताया कान का मैल निकालने का सबसे आसान तरीका 

कान की नलियों में कान का मैल (सेरुमेन) बनता है. यह मोमनुमा पदार्थ होता है, जो हर किसी के कान में होता है. 

Image Credit - Pexels


कान का मैल कान की सुरक्षा के लिए होता है, लेकिन कभी-कभी असुविधाजनक होता है और कुछ मामलों में अस्थायी रूप से सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है.

Image Credit - Pexels


लोग कान का मैल साफ करने के लिए माचिस की तीली का इस्तेमाल करते हैं जो नुकसानदायक है.  ऐसे में डॉक्टर विनोद शर्मा से जानिए कान की सफाई का सही तरीका.

Image Credit - Pexels


कान की सफाई करने के लिए सोलीवैक्स ईयर ड्रॉप  क्लीयर वैक्स ड्रॉप (clear wax drop) और वैक्सवोल्व ईयर ड्रॉप ( waxolve ear drops) आती हैं. 

Image Credit - Pexels


इन ड्रॉप्स को तीन से चार दिन तक आपको 3 से 4 ड्रॉप कान में डालनी है. इससे धीरे-धीरे कान का मैल सॉफ्ट पड़कर बाहर निकल आएगा. 

Image Credit - Pexels


जब कान से मैल निकलना शुरू हो जाए तो आप कॉटन के कपड़े से कान के आस-पास सफाई कर सकते हैं. 

Image Credit - Pexels


और देखें

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

Click Here