घी के लिए फ्रिज में रखी मलाई से नहीं आएगी बदबू, बस आजमा लें ये 3 Tips

Story created by Renu Chouhan

23/11/2024

शहरों में गांवों की तरह रोज़ाना दूध से निकली मलाई से घी नहीं बनाया जा सकता.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए हम सभी मलाई को हफ्तों तक स्टोर करते हैं और फिर एक साथ घी बनाते हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन इस बीच इस मलाई में से बदबू आने लग जाती है.

Image Credit: Unsplash

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये 3 टिप्स आप भी ट्राय कर लें, इससे आगे कभी भी मलाई से बदबू नहीं आएगी.

Image Credit: Unsplash

टिप नंबर 1 - आप फ्रिज में मलाई में बाकी खानों के साथ नहीं बल्कि फ्रिजर में रखें, इससे बर्फ सी मलाई में बदबू आसानी से आएगी नहीं.

Image Credit: Unsplash

टिप नंबर 2 - मलाई को हमेशा स्टील के कंटेनर या बर्तन में स्टोर करें, यानी प्लास्टिक के डब्बे अवॉइड ही करें.

Image Credit: Unsplash

टिप नंबर 3 - मलाई में आप 1 चम्मच दही डालकर स्टोर करें, इससे भी इसमें से कभी स्मेल नहीं आएगी.

Image Credit: Unsplash

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here