पक्के रंगों से होली खेली जाए तो रंग कान के पीछे, माथे पर, गालों पर, गर्दन और नाक के किनारों पर जम जाता है. इस रंग को कुछ आसान तरीकों से छुड़ा सकते हैं.
Image credit: Pexels
नहाने से पहले बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को स्किन पर मलकर पक्का रंग छुड़ाया जा सकता है. त्वचा बहुत ज्यादा घिसने से बचें.
Image credit: Pexels
रंग जमे चेहरे पर या हाथ-पैरों पर तेल मला जा सकता है. तेल से रंग हल्के होने लगते हैं. नारियल तेल, बादाम का तेल और जोजोबा ऑयल पक्के रंगों को आसानी से छुड़ाते हैं.
Image credit: Pexels
हल्दी और दही को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को त्वचा मल मलने से स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं.
Image credit: Pexels
बेसन और दही को साथ मिलाकर त्वचा पर मलने से भी पक्का रंग निकलने लगता है. इसे धब्बे जमे हिस्सों पर हल्के हाथों से मलकर लगाएं.
Image credit: Pexels
होली खेलने के बाद तुरंत ही ठंडे पानी से नहाएं. ठंडे पानी से नहाने पर होली के पक्के रंग भी आसानी से साफ होने लगते हैं. गर्म पाने से नहाने से परहेज करें.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान