Created By- Seema Thakur

चेहरे पर निखार ले आता है घर पर बना यह टोनर 

Image credit: Pexels

फेस वॉश करने के बाद टोनर लगाने पर स्किन पर जमी गंदगी और स्किन सेल्स हटती हैं. इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और निखर जाती है. 

Image credit: Pexels

घर पर टोनर बनाना बेहद आसान है. घर पर बने टोनर बाजार के टोनर की तरह ही असर दिखाते हैं और यह पूरी तरह प्राकृतिक भी होते हैं. 

Image credit: Pexels

खीरे का टोनर बनाने के लिए खीरे का रस निकालकर शीशी में भर लें. इसे चेहरे पर रोज सुबह-शाम लगाया जा सकता है. स्किन ग्लोइंग बनती है. 

Image credit: Pexels

पपीते को कूटकर कपड़े में बांधकर जूस निकाला जा सकता है. पपीते के रस का यह टोनर स्किन की ड्राइनेस को दूर करने में कमाल का असर दिखाता है. 

Image credit: Pexels

कुछ पुदीने के पत्ते लेकर पानी में उबालें और इस पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पानी ठंडा करके शीशी में भरकर रखें. तैयार है पुदीने और शहद का टोनर. 

Image credit: Pexels

गुलाबजल और एलोवेरा को साथ मिलाकर भी टोनर तैयार कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपको शीशी में गुलाबजल ज्यादा डालना है और एलोवेरा कम. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here