Byline- Subhashini Tripathi
संतरे और नींबू के छिलके से कैसे बनाएं खाद
Image credit: Pexels
अक्सर हम नींबू और संतरे के छिलके को फेंक देते हैं. जबकि आप इससे खाद बना सकते हैं. यह आपके पौधों की ग्रोध में मदद कर सकते हैं.
Image credit: Pexels
नींबू और संतरे के छिलके से कंपोस्ट तैयार करने के लिए सबसे पहले इनके छिलके को छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए.
Image credit: Pexels
अब इन्हें खाद के ढेर में मिलाकर कुछ दिनों के लिए यूं ही छोड़ दिजिए.
Image credit: Pexels
कुछ दिनों के बाद छिलके के गुण खाद में मिल जाते हैं और यह कंपोस्ट बनकर तैयार हो जाते हैं.
Image credit: Pexels
इसके बाद आप अपने बगीचे के सभी पौधों में इस ऑर्गेनिक खाद को डाल सकते हैं.
Image credit: Pexels
खट्टे फल नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटेशियम के अच्छे स्रोत माने जाते हैं, जो पौधों के लिए बेहद लाभदायक होता है.
Image credit: Pexels
यही कारण है कि इसके छिलके को गार्डेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है.
और
देखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Click Here