माता-पिता सिखाएंगे ये आदतें तो बच्चा खुद बैठने लगेगा पढ़ने
Image credit: Pexels
बच्चे को पढ़ाई से प्यार करना सिखाया जाए तो वह पढ़ने से कभी जी नहीं चुराता है. पैरेंट्स बच्चों में कुछ अच्छी आदतें डालकर उनकी पढ़ाई में दिलचस्पी बढ़ा सकते हैं.
Image credit: Pexels
रेग्यूलर शेड्यूल बनाने पर बच्चे को पता होता है कि उसके खेलने के समय से समझौता नहीं हो रहा. ऐसे में बच्चे पढ़ाई से भी नहीं भागते.
Image credit: Pexels
बच्चे को जो कुछ नहीं समझ आ रहा उससे जुड़े वीडिया यो फिल्म उसे दिखाएं. बच्चे में सीखने और नया जानने की ललक बढ़ती है.
Image credit: Pexels
पढ़ाई करना बच्चे को सजा ना लगे इसके लिए किताबों से अलग भी उसे चीजें पढ़ने और सीखने को दें. इससे बच्चे की जिज्ञासाएं भी पूरी हो जाती हैं.
Image credit: Pexels
पढ़ते समय बच्चे को कुछ स्नैक्स और पानी देकर बिठाएं. इससे बच्चा भूख की वजह से डिस्ट्रैक्ट नहीं होगा बल्कि पढ़ाई करने पर भी उसका फोकस रहेगा.
Image credit: Pexels
पैरेंट्स का बच्चे की पढ़ाई में रुचि दिखाना जरूरी होता है. वहीं, टेस्ट लेते रहने पर बच्चे को अपने माता-पिता के सामने अच्छा परफोर्म करने की खुशी रहती है.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान