होली के रंग ना कर दें आंखें खराब, रखें इन बातों का ध्यान
Image credit: Pexels
होली के रंग आंखों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं. यहां जानिए किन बातों को ध्यान में रखकर होली के हानिकारक रंगों से आंखों को सुरक्षित रखा जा सकता है.
Image credit: Pexels
चेहरे पर जो गुलाल लगाया जा रहा है वो टॉक्सिक ना हो इसका ध्यान रखें. हर्बल रंग भी हों तो आंखों के पास मलने से परहेज करें.
Image credit: Pexels
होली के दिन कोंटेक्ट लेंस पहनने से परहेज करें. इससे केमिकल इंजरी बढ़ सकती है. रंगों से लेंस खराब हो सकते हैं और इन्हें निकालते समय केमिकल्स आंखों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं.
Image credit: Pexels
इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की आंखों का भी ख्याल रखें और किसी के चेहरे या आंखों के पास जबरदस्ती रंग ना लगाएं.
Image credit: Pexels
आंखों में बाल जाने पर भी तकलीफ होती है. इसलिए होली खेलने के दौरान बालों को बांधकर रखें जिससे बाल बार-बार आंखों पर ना आएं.
Image credit: Pexels
अगर होली खेलते हुए आंखों में जलन महसूस हो तो तुरंत आंखें धो लें. अगर तकलीफ ज्यादा बढ़े तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं जिससे आंखों को डैमेज ना हो.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान