Story created by Renu Chouhan

मीठे खाने की लत को रोकने के आसान 7 तरीके

Image Credit: Pixabay

हमारे हेल्दी शरीर को सबसे ज्यादा नुकसान मीठा यानी चीनी ही पहुंचाती है.

Image Credit: Pixabay

इसीलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स मीठे को कंट्रोल करने के लिए कहते हैं, क्योंकि मीठा हमारे शरीर के ग्लूकोज़ लेवल को एकदम से बढ़ाता है और हमें बीमार बनाता है.

Image Credit: Pixabay

अगर आपको भी मीठे खाने का बार-बार मन होता है, तो आप यहां बताए जा रहे तरीकों को ट्राय कर सकते हैं.


Image Credit: Pixabay

1. पानी पिएं - जब भी आपको मीठा खाने का मन हो तब पानी पिएं. मीठे की क्रेविंग रोकने का ये सबसे आसान तरीका है.


Image Credit: Pixabay

2. प्रोटीन खाएं - अपने सुबह के ब्रेकफास्ट और लंच में प्रोटीन को एड करना न जरूर भूलें, इससे आपको मीठे की भूख कम लगेगी.


Image Credit: Pixabay

3. भूखे न रहें - पतले होने के चक्कर या फिर बिज़ी रूटीन के चलते हम अपना मील स्किप कर देते हैं, और फिर जंक या मीठा खाकर पेट भरते हैं. आपको बस ये नहीं करना है.


Image Credit: Pixabay

4. स्ट्रेस कम लें - रिसर्च बताती हैं कि स्ट्रेस में लोग मीठा ज्यादा खाते हैं. इसीलिए स्ट्रेस को मैनेज करना सीखें.


Image Credit: Pixabay

5. हेल्दी स्कैन्स खाएं - शाम की भूख में या जब भी भूख महसूस हो तब पैकेट फूड के बजाय नट्स, चना या फिर मखाने खाएं.


Image Credit: Pixabay

6. पहले से प्लान करें - अपने खाने में क्या खाना है ये पहले ये प्लान करके रखें, इससे भी मीठा खाने से बचेंगे.


Image Credit: Pixabay

7. एक्सरसाइज़ करें - आप वॉक करें, योगा या फिर कोई भी एक्सरसाइज़ करें...लेकिन करें जरूर. इससे भी हेल्दी खाने की चाह बढ़ती है.

और देखें

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

100 साल में पहली बार मिला ऐसा पक्षी, जो नर भी है और मादा भी

बाबा वैंगा की भविष्यवाणी: साल 2025 में ये 5 राशि वाले लोग होंगे अमीर

Click Here