Created By- Seema Thakur

इस तरह चुनें गर्मियों में अपने लिए बेस्ट सनस्क्रीन 

Image credit: Pexels

ऐसी सनस्क्रीन चुनें जो UVA और UVB किरणों से सुरक्षा प्रदान करती हों. सबसे ज्यादा प्रोटेक्शन के लिए आप SPF 50+ की सनस्क्रीन को चुन सकते हैं. 

 Image credit: Pexels

अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखें. ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन चुनें. ऑयली स्किन के लिए मैटिफाइंग इफेक्ट वाली सनस्क्रीन चुनी जा सकती है. 

Image credit: Pexels

सनस्क्रीन वॉटर रेसिस्टेंस हो तो बेहतर है. जब आपको पसीना आएगा तो वॉटर रेसिस्टेंस वाली सनस्क्रीन चेहरे से बहकर हटेगी नहीं. 

Image credit: Pexels

सनस्क्रीन की कवरेज कितनी है या वो कितने घंटे की प्रोटेक्शन देती है इसपर भी ध्यान दें. आप चाहे तो SPF वाले मेकअप भी खरीद सकती हैं. 

Image credit: Pexels

सनस्क्रीन को धूप में निकलने से 20 से 30 मिनट पहले लगाना चाहिए. सनस्क्रीन को सही तरह से एब्जॉर्ब होने में इतना ही समय लगता है.

Image credit: Pexels

हर 2 घंटे में सनस्क्रीन लगाई जानी चाहिए. कोशिश करें कि आप चाहे कहीं भी हों हर दूसरे घंटे में चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here