Created By- Seema Thakur

इस तरह सोने पर नहीं निकलेंगी चेहरे पर झुर्रियां 

Image credit: Pexels

झुर्रियों को दूर रखने के लिए सही तरह से सोने, स्किन का ख्याल रखने, अच्छे खानपान और लाइफस्टाइल की अच्छी आदतों को अपनाने की जरूरत होती है. 

Image credit: Pexels

कोशिश करें कि आप पीठ के बल ही सोएं और अपने सिर के नीचे सही तकिया रखकर लेटें. इस पॉजीशन में सोने पर एजिंग साइंस जल्दी नजर नहीं आएंगे. 

Image credit: Pexels

अच्छी क्वालिटी के तकिए के कवर का इस्तेमाल करें जो त्वचा को नुकसान ना पहुंचाता हो. हाई क्वालिटी सिल्क या साटिन के कवर खरीदे जा सकते हैं. 

Image credit: Pexels

रात में मेकअप रिमूव करके, स्किन को क्लेंज और मॉइश्चराइज करके ही सोना चाहिए. इससे स्किन हेल्दी और रिफ्रेश्ड तो दिखती ही है साथ ही हेल्दी रहती है. 

Image credit: Pexels

सोने से पहले हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम लगाकर सोएं या सीरम लगाएं जिनमें हायल्यरोनिक एसिड, रेटिनॉल या फिर पेपटाइड्स हों. इससे स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. 

Image credit: Pexels

सोने के कमरे में चुभने वाली लाइट लगाने से परहेज करना चाहिए. कमरे की लाइट डार्क और सूदिंग होनी चाहिए जिससे त्वचा को नुकसान ना पहुंचे. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here