बालों को रोज़ाना धोना सही है?

Story created by Renu Chouhan

19/12/2024

क्या आपको बालों को रोज़ाना धोना चाहिए? ये सवाल अक्सर सभी के दिमाग में रहता है. क्योंकि बालों को वॉश करने के बाद ही उनमें शाइन आती है और फ्रेशनेस बनी रहती है, लेकिन ये बालों की सेहत के सही है या नहीं!

Image Credit: Unsplash

चलिए आज आपको बताते हैं कि बालों को रोज़ाना धोने के नुकसान क्या हैं?

Image Credit: Unsplash

1. नैचुरल ऑयल - रोजाना धोने से बाल अपना नैचुरल ऑयल खो देते हैं, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. ड्राय स्कैल्प - बार-बार धोने से स्कैल्प ड्राय हो जाती है और डैंड्रफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Image Credit: Unsplash

3. बालों का टूटना - बालों को बार-बार धोने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और वह टूटने लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

अब जानिए बालों को रोज़ाना धोने के फायदों के बारे में:-

Image Credit: Unsplash

1. ऑयली स्कैल्प - जिन लोगों की स्कैल्प बहुत ऑयली होती है, उनके लिए रोजाना बालों को धोना ठीक रहता है.

Image Credit: Unsplash

2. पसीना - कई लोगों को सिर में पसीना बहुत आता है. उनके लिए बालों को रोज़ाना धोना ठीक रहता है.

Image Credit: Unsplash

3. धूल-मिट्टी - अगर आप ऐसे एरिया में रहते हैं, जहां पॉल्यूशन है तो आपके लिए बालों को रोज़ाना धोना ठीक रहता है.

Image Credit: Unsplash

अब जनिए कितनी बार बालों को धोना चाहिए:-

Image Credit: Unsplash

अगर आपके बाल नॉर्मल हैं तो हफ्ते में 2 बार बाल धोना आपके लिए सही है. और अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो बालों को 3 से 4 बार धो सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

बालों की देसी घी से मसाज करने के फायदे

क्या सिर के सफेद बालों को तोड़ना चाहिए? जान लीजिए जवाब

Click Here