Story created by Renu Chouhan

खाना कितना खाना चाहिए?

Image Credit: Unsplash

कितना खाना खाना चाहिए? इसका जवाब आपको कोई और नहीं दे सकता.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि इसका जवाब हर इंसान के पेट को ही मालूम होता है.


Image Credit: Unsplash

जब भी हम खाना खाते हैं तो उस दौरान हमारे दिमाग को सिग्नल मिलता है.

Image Credit: Unsplash

ये सिग्नल बताता है कि पेट की भूख खत्म हो चुकी है.


Image Credit: Unsplash

बस आपको वहीं खाना बंद कर देना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

जापानी कल्चर में इसे 80/20 रूल कहते हैं, यानी खाना सिर्फ 80 प्रतिशत भूख खत्म होने तक ही खाना जाए.


Image Credit: Unsplash

वहीं, श्रीराम शर्मा की किताब 'बिना औषधि के कायाकल्प' में भी इसके बारे में बताया है.


Image Credit: Unsplash

किताब के मुताबिक पेट को आधा भोजन से भरना चाहिए, चौथाई जल के लिए और चौथाई हवा के लिए खाली रहने देना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

अगर आपके लिए नाप तोल करना मुश्किल हो तो बस ये समझिए कि भूख से कम खाया जाए.


Image Credit: Unsplash

इतना खाना न खाएं कि उसके बाद चलना-फिरना या काम करना कठिन हो जाए.


Image Credit: Unsplash

इससे खाने के बाद शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और भारीपन की वजह से नींद-आलस भी नहीं आएगा.

और देखें

कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे

Free में देखना चाहते हैं IPL 2025? ये कंपनी लाई शानदार प्लान

Click Here