कुछ भुलाना चाहते हैं तो इस तरह दबाएं दिमाग का डिलीट बटन
Image credit: Pexels
असल में दिमाग में सचमुच कोई बटन नहीं होता बल्कि हमारे ऐसे काम और आदतें हैं जो हमें लोगों और चीजों को भुलाने में मदद करते हैं.
Image credit: Pexels
खुद को समय दें, रोएं और आगे बढ़ें. जिस चीज को भुलाना चाहते हैं उससे भागने के बजाए उसका सामना करें. भूलने में मदद मिल सकती है.
Image credit: Pexels
जिंदगी को डिटॉक्स करने की कोशिश करें. सोशल मीडिया से दूरी बनाएं और हो सके तो नई हॉबी ढूंढें. जो चीजें बीती हुई बातों की याद दिलाती हैं उन्हें जिंदगी से निकाल दें.
Image credit: Unsplash
पुरानी बातों को भुलाने के लिए बीते कल को पीछे छोड़कर अभी जो है उसपर ध्यान देने की जरूरत होती है. यह समझें कि जिंदगी से जो चला गया उसे लेकर बैठना ऑप्शन नहीं है.
Image credit: Pexels
नए लोगों से मिलना भी अच्छा है. नए लोगों से मिलें, नई बातें करें, नए अनुभव लें और नई चीजों को एक्सेप्ट करना सीखें.
Image credit: Pexels
एक्सरसाइज करना, मेडिटेशन करना और किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी को करना शुरू करें. इससे ध्यान तो भटकता ही है साथ ही पॉजिटिविटी आती है.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान