pexels-cottonbro-4612133-zehdaafbjy.jpg

Byline- Seema Thakur

नेचुरल ब्लीच की तरह काम करती हैं रसोई की ये चीजें

dot
pexels-shiny-diamond-3762878-nihpnzavat.jpg
Image credit: Pexels

चेहरे को ब्लीच करने के लिए महिलाएं केमिलकल वाले ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, रसोई की भी कुछ चीजों से त्वचा को ब्लीचिंग गुण मिलते हैं. 

pexels-alex-falconer-70591009-8500502-vqykxlcbhk.jpg
Image credit: Pexels

बराबर मात्रा में दूध, नींबू का रस और शहद लेकर मिला लें. इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखरता है. 

pexels-cottonbro-6636764-yagbqtztqh.jpg
Image credit: Pexels

ब्लीचिंग गुणों वाले आलू को चेहरे पर लगाने से टैनिंग जैसी दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं. रूई की मदद से आलू के रस को चेहरे पर मलें और तकरीबन 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. 

Image credit: Pexels

चेहरे पर लगाने के लिए एक चम्मच दही लें और उसमें एक चम्मच ही शहद मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए धो लें.

Image credit: Pexels

एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच चावल का आटा डालें और इसमें जरूरत के अनुसार दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धोकर साफ करें. 

Image credit: Pexels

ओट्स को पीसकर पाउडर बनाएं. इसमें दही और ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को ब्लीच की तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

और देखें

skin care
makeup
nail care
milk

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here