Byline- Seema Thakur
झुर्रियों का सफाया कर देगी घर पर बनी एंटी-एजिंग क्रीम
Image credit: Pexels
उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगते हैं. इन झुर्रियों को कम करने के लिए घर पर बनी एंटी-एजिंग क्रीम असर दिखा सकती है.
Image credit: Pexels
एंटी-एजिंग क्रीम झुर्रियों को हल्का करती है और फाइन लाइंस कम करती है. इसे बनाने के लिए आपको नारियल तेल, विटामिन ई, एलोवेरा और शहद की जरूरत होगी.
Image credit: Pexels
2 चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद, एलोवेरा और एक विटामिन ई कैप्सूल मिला लें. इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल भी डाल सकते हैं.
Image credit: Pexels
अच्छे से मिक्स करने के बाद इस तैयार क्रीम को किसी डिब्बी में बंद करके रख लें. रात को सोने से पहले एक चुटकी के बराबर क्रीम लेकर पूरे चेहरे पर मलें.
Image credit: Pexels
अगली सुबह उठने के बाद इस क्रीम को धोकर हटाया जा सकता है. आप चाहे तो सुबह के समय भी इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. इसे आधे घंटे भी लगाकर रखा जा सकता है.
Image credit: Pexels
यह क्रीम झुर्रियों का खात्मा करने में मददगार होती है. इससे स्किन मुलायम भी बनती है और चेहरे पर चमक नजर आने लगती है सो अलग.
और
देखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Click Here