Byline- Seema Thakur

डार्क सर्कल्स रसोई की इन चीजों से हो जाएंगे छूमंतर

Image credit: Pexels

आंखों के नीचे पड़े काले धब्बे हटाने में घर की ही कुछ चीजें बेहद काम आ सकती हैं. रोजाना नारियल का तेल लगाने पर भी डार्क सर्कल्स हल्के हो जाते हैं. 

Image credit: Pexels

एलोवेरा जैल को रातभर डार्क सर्कल्स पर लगाने से डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं. इससे आंखों पर महसूस होने वाली ड्राईनेस भी दूर होने लगती है. 

Image credit: Pexels

आंखों पर खीरे के स्लाइसेस काटकर लगाए जा सकते हैं. डार्क सर्कल्स पर खीरे का रस लगाने पर भी फायदा मिलता है. 

Image credit: Pexels

विटामिन ई, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर बादाम के तेल का भी अंडर आई डार्क सर्कल्स कम होने में अच्छा असर दिखता है.

Image credit: Pexels

ठंडे कच्चे दूध को डार्क सर्कल्स पर रूई की मदद से लगाया जा सकता है. इसे 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर साफ कर लें. रोजाना भी लगा सकते हैं. 

Image credit: Pexels

टमाटर नेचुरल ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है. डार्क सर्कल्स पर टमाटर और नींबू के रस को मिलाकर 10 मिनट लगाकर रखें. असर दिखने लगेगा. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

कमजोर बालों को मजबूत बना देंगे घर पर बने ये हेयर मास्क

Click Here