Byline- Subhashini Tripathi

होलिका की अग्नि में इन चीजों को जरूर करें अर्पित, घर आएगी सुख-समृद्धि

Image credit: Pexels

इस बार होली 25 मार्च दिन सोमवार को मनाई जाएगी. वहीं, होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को किया जाएगा. ऐसे में आपको होलिका की पवित्र अग्नि में क्या चीज अर्पित करनी चाहिए, इसके बारे में बताने वाले हैं. 

Image credit: Istock.com

 होलिका की अग्नि में रोली, अक्षत, फूलों की माला, गुड़, साबुत हल्दी, कच्चा सूत, गुलाल और बताशे समेत पांच तरह के अनाज डाले जाते हैं.

Image credit: Istock.com

होलिका की अग्नि में आपको गेहूं की बलियां जरूर डालनी चाहिए. यह बहुत शुभ माना जाता है. इससे सुख समृद्धि आती है घर परिवार में.

Image credit: Pexels.com

इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहने वाला है. भद्राकाल 24 मार्च रात 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा . इसके पश्चात यानी 11 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट के बीच होलिका दहन किया जा सकता है.

Image credit: Pexels.com

होलिका दहन के दिन पूजा के समय पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. इस दिन महिलाओं को होलिका दहन के दौरान अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए. 

Image credit: Pexels

- अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः। अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्।
- वंदितासि सुरेन्द्रेण ब्रह्मणा शंकरेण च। अतस्त्वं पाहि मां देवी! भूति भूतिप्रदा भव।। 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here