होलिका की अग्नि में इन चीजों को जरूर करें अर्पित, घर आएगी सुख-समृद्धि
Image credit: Pexels
इस बार होली 25 मार्च दिन सोमवार को मनाई जाएगी. वहीं, होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को किया जाएगा. ऐसे में आपको होलिका की पवित्र अग्नि में क्या चीज अर्पित करनी चाहिए, इसके बारे में बताने वाले हैं.
Image credit: Istock.com
होलिका की अग्नि में रोली, अक्षत, फूलों की माला, गुड़, साबुत हल्दी, कच्चा सूत, गुलाल और बताशे समेत पांच तरह के अनाज डाले जाते हैं.
Image credit: Istock.com
होलिका की अग्नि में आपको गेहूं की बलियां जरूर डालनी चाहिए. यह बहुत शुभ माना जाता है. इससे सुख समृद्धि आती है घर परिवार में.
Image credit: Pexels.com
इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहने वाला है. भद्राकाल 24 मार्च रात 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा . इसके पश्चात यानी 11 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट के बीच होलिका दहन किया जा सकता है.
Image credit: Pexels.com
होलिका दहन के दिन पूजा के समय पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. इस दिन महिलाओं को होलिका दहन के दौरान अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए.